जान की सुरक्षा की लगायी गुहार

जान की सुरक्षा की लगायी गुहार फरियाद. जय प्रकाश विवि के वित्त पदाधिकारी ने डीआइजी से की मुलाकात, दिया आवेदनवीसी व रजिस्ट्रार पर लगाया गलत भुगतान का दबाव बनाने का आरोपडीआइजी ने दिया सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासननोट. फोटो नंबर 2 सीएचपी 5 है. कैप्सन होगा- डीआइजी से गुहार लगाने पहुंचे वित्त पदाधिकारी संवाददाता, छपराजयप्रकाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 6:27 PM

जान की सुरक्षा की लगायी गुहार फरियाद. जय प्रकाश विवि के वित्त पदाधिकारी ने डीआइजी से की मुलाकात, दिया आवेदनवीसी व रजिस्ट्रार पर लगाया गलत भुगतान का दबाव बनाने का आरोपडीआइजी ने दिया सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासननोट. फोटो नंबर 2 सीएचपी 5 है. कैप्सन होगा- डीआइजी से गुहार लगाने पहुंचे वित्त पदाधिकारी संवाददाता, छपराजयप्रकाश विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी राजकिशोर सिन्हा ने सारण के डीआइजी अजीत कुमार राय से मिल कर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. उन्होंने अपनी पत्नी के साथ सोमवार को डीआइजी से भेंट कर सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की. मौके पर उन्होंने एक आवेदन भी हस्तगत कराया, जिसमें वीसी डॉ द्विजेंद्र गुप्ता व प्रभारी रजिस्ट्रार डॉ आरपी बबलू पर आरोप लगाया है कि वे लोग उन पर गलत व अवैधानिक कार्य कराने का दबाव डाल रहे हैं. यहां तक कि वेतन और मानदेय के नाम पर ऐसे लोगों को राशि देने का प्रयास किया जा रहा है, जो विवि या राज्य सरकार के नियमावली के तहत उनके हकदार नहीं हैं. अर्थात, जिनकी सेवा सम्पुष्ट नहीं या जो नौकरी में नहीं हैं, उन्हें भी वेतन देने का दबाव बनाया जा रहा है. यहां तक कि उन लोगों ने कुछ ऐसे लोगों को लगाया है, जो भुगतान का दबाव बनाने के लिए मेरे साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं. उनके द्वारा गालियां देने व हाथापाई की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. एफओ श्री सिन्हा ने विगत 16 अक्तूबर को उनके साथ मारपीट की घटना के बाद मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने तथा आज तक कोई भी सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराये जाने की भी बात कही है. 31 अक्तूबर की संध्या 3.30 बजे भी वित्त सलाहकार द्वारा कार्यालय कक्ष में दयनीय स्थिति उत्पन्न कर दी गयी थी. श्री सिन्हा अपनी पत्नी के साथ एसपी से मिलने व आवेदन देने पहुंचे थे, मगर एसपी की अनुपस्थिति में वे डीआइजी से मिलने पहुंच गये. डीआइजी से उन्होंने हार्ट पेशेंट होने के हवाले से सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की. डीआइजी श्री कुमार ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version