सभ्य नागरिक व सच्चे देशभक्त बनें बच्चे
छपरा : स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद् व ब्रजकिशोर किंडर गार्टेन के संस्थापक सचिव कपिलदेव श्रीवास्तव की 96 वीं जयंती सोमवार को समारोहपूर्वक आयोजित की गयी. अतिथियों का स्वागत करते हुए संयुक्त सचिव डॉ नीरज कुमार ने स्व श्रीवास्तव के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा कहा कि उनका मानना है कि विद्यालय से पढ़ कर […]
छपरा : स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद् व ब्रजकिशोर किंडर गार्टेन के संस्थापक सचिव कपिलदेव श्रीवास्तव की 96 वीं जयंती सोमवार को समारोहपूर्वक आयोजित की गयी. अतिथियों का स्वागत करते हुए संयुक्त सचिव डॉ नीरज कुमार ने स्व श्रीवास्तव के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा कहा कि उनका मानना है कि विद्यालय से पढ़ कर निकले हुए बच्चे सुसंस्कृत व सभ्य नागरिक बनने के साथ ही सच्चे देश भक्त बनें.
मुख्य वक्ता डॉ समरेंद्र कुमार ने सामाजिक विकास में वैज्ञानिक नवप्रवर्तन की भूमिका पर बोलते हुए कहा कि जिज्ञासा एवं अविष्कार में अन्योनाश्रय संबंध है. उन्होंने किसी भी चीज का ध्यानपूर्वक अवलोकन एवं उपलब्ध संसाधनों द्वारा समाजोपयोगी चीजों के अविष्कार की महत्ता पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशिका धर्मशीला श्रीवास्तव ने की.
मौके पर विशिष्ट अतिथि यूसी श्रीवास्तव, मुख्य अतिथि हरिहर भक्त, प्रो सीता ओझा, प्रो हरिकिशोर पांडेय, डॉ एचके वर्मा, प्राचार्य डॉ उषा सिन्हा, सीपीएस के प्राचार्य संतोष कुमार, शैक्षिक सलाहकार मुरली मनोहर प्रसाद समेत अन्य उपस्थित थे. संचालन दिनेश चंद्र शर्मा ने किया.