चुनाव कार्य में लगे वाहनों के मुआवजा भुगतान शुरू एक सप्ताह में हो जायेगा बकाया राशि का भुगतानसमय पर वाहन उपलब्ध कराने के लिए वाहन मालिकों को डीटीओ ने दिया धन्यवाद
छपरा (सारण) : विधानसभा चुनाव के दौरान लगाये गये वाहनों के मुआवजे का भुगतान जिला परिवहन कार्यालय में सोमवार से शुरू हो गया. इसके लिए काउंटर संख्या सात निर्धारित है. जिला परिवहन पदाधिकारी श्याम किशोर ने बताया कि विधानसभा चुनाव में लगाये गये वाहनों के मुआवजे के करीब 80 प्रतिशत का भुगतान हो चुका है.
शेष बकाया राशि देकर पूर्ण भुगतान शुरू किया गया है. बकाये राशि का पूर्ण भुगतान के लिए लॉग बुक तथा वाहन विमुक्ति प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना है. डीटीओ ने जिले के वाहन स्वामियों को समय पर वाहन उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि ससमय वाहन उपलब्ध होने शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराने में प्रशासन कामयाब हुआ.
इसमें वाहन मालिकों का भी योगदान सराहनीय है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कार्य करनेवाले वाहनों के किराया का शत-प्रतिशत भुगतान एक सप्ताह के अंदर कर दिया जायेगा. उन्होंने वाहन स्वामियों से बकाया किराये की राशि प्राप्त करने के लिए शीघ्र प्रस्तुत होने का अनुरोध किया है.