कोर्ट की सुरक्षा होगी और पुख्ता
छपरा (सारण) : दशहरे की छुट्टी के बाद न्यायालय में कामकाज शुरू हो गया है. इसी अवधि में जिले में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तीसरे चरण का मतदान भी हुआ. चुनाव और पर्व-त्योहार की समाप्ति के बाद पुलिस प्रशासन ने कोर्ट की सुरक्षा के प्रति गंभीर रुख अख्तियार किया है. एक वर्ष पहले हुई […]
छपरा (सारण) : दशहरे की छुट्टी के बाद न्यायालय में कामकाज शुरू हो गया है. इसी
अवधि में जिले में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तीसरे चरण का मतदान भी हुआ. चुनाव और पर्व-त्योहार की समाप्ति के बाद पुलिस प्रशासन ने कोर्ट की सुरक्षा के प्रति गंभीर रुख अख्तियार किया है.
एक वर्ष पहले हुई थी बमबारी
व्यवहार न्यायालय परिसर में एक वर्ष पहले तिहरे हत्याकांड के गवाह तथा सूचक पर बमबारी कर हमला किया गया था. पूर्व सांसद स्व. उमाशंकर सिंह के आवास पर वर्ष 2012 में गोली मार कर तीन लोगों की हत्या कर दी गयी थी. इसी मामले में गवाही देने जा रहे मनजीत सिंह तथा शशिभूषण सिंह पर अपराधियों ने बमबारी की थी. इस मामले में अधिकतर आरोपित पकड़े जा चुके हैं.
पांच में दो गेट रहते हैं हमेशा बंद : कोर्ट परिसर की सुरक्षा की दृष्टि से पांच में से दो गेट हमेशा बंद रहता है. कोर्ट परिसर में दक्षिण-पश्चिम विधि मंडल भवन के पास मुख्य द्वार है, जो पूर्ण रूप से खुलता है और वहां हमेशा पुलिस बल तैनात रहता है. दक्षिण-पूरब का गेट हमेशा बंद रहता है. पश्चिम-दक्षिण में एसडीओ ऑफिस के सामने का गेट पैदल आनेवालों के लिए खुलता है. उत्तर में स्थित गेट भी पैदल
आनेवालों के लिए खुला रहता है. लेकिन, कैदी वैन के आने पर गेट खोला जाता है. पीआरडी कार्यालय के पास एक छोटा गेट है, जिसे हमेशा बंद रखा जाता है.