युवक की चाकू मार कर हत्या, आरोपित रेलकर्मी गिरफ्तार
छपरा : थाना क्षेत्र के राहर दियारा बिंदटोली चौक पर सोमवार की देर रात एक युवक की हत्या चाकू मार कर दी गयी. घटना के संबंध में मृतक के चचेरे भाई राजेश कुमार ने लिखित आवेदन देकर गांव के ही महेश राय को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कहा है कि महेश राय नशे में था […]
छपरा : थाना क्षेत्र के राहर दियारा बिंदटोली चौक पर सोमवार की देर रात एक युवक की हत्या चाकू मार कर दी गयी. घटना के संबंध में मृतक के चचेरे भाई राजेश कुमार ने लिखित आवेदन देकर गांव के ही महेश राय को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कहा है कि महेश राय नशे में था और मेरे भाई को घर पहुंचाने के लिए जिद कर रहा था.
मेरे भाई के इनकार करने पर उसकी चाकू मार कर हत्या कर दी. मृतक का नाम राहुल कुमार है. उसकी उम्र 20 वर्ष बतायी जाती है. अभियुक्त महेश राय को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया. महेश राय रेलकर्मी बताया जाता है. शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.