पिकअप वैन की ठोकर से दो लोग घायल
पिकअप वैन की ठोकर से दो लोग घायल परसा. थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव के समीप एसएच 73 पर पिकअप वैन के चालक ने दो लोगों को ठोकर मार दी. इसके बाद वह भागने में सफल रहा. घायल व्यक्ति थाना क्षेत्र के तितिरा गांव 55 वर्षीय हरि राय उर्फ हरेंद्र राय तथा 45 वर्षीय बिजली […]
पिकअप वैन की ठोकर से दो लोग घायल परसा. थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव के समीप एसएच 73 पर पिकअप वैन के चालक ने दो लोगों को ठोकर मार दी. इसके बाद वह भागने में सफल रहा. घायल व्यक्ति थाना क्षेत्र के तितिरा गांव 55 वर्षीय हरि राय उर्फ हरेंद्र राय तथा 45 वर्षीय बिजली राय बताये जाते हैं. स्थानीय ग्रामीणों एवं परिजनों द्वारा दोनों घायलों को उपचार के लिए पीएचसी परसा में भरती कराया गया. घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि बुधवार की अहले सुबह घर से टहलने के उद्देश्य से एसएच 73 पर सड़क किनारे निकले थे. पीछे की दिशा से आ रहे तेज एवं अनियंत्रित पीकअप वैन ने दोनों को ठोकर मार कर घायल कर दिया और वाहन सहित चालक भागने में सफल रहा.