श्रद्धालुओं के स्वर पाठ से गूंज रहा समारोह स्थल
श्रद्धालुओं के स्वर पाठ से गूंज रहा समारोह स्थल हनुमज्जयंती समारोह में जुट रहे भक्तनोट: फोटो नंबर 4 सी.एच.पी 4 है कैप्सन होगा- सस्वर पाठ करते श्रद्धालु संवाददाता, छपरालोक परलोक ते विसोक सपने न सोक, तुलसी के हिये है भरोसो एक ओर को. राम को दुलारो दास वामदेव को निवास, नाम कलीग काम तरुण केसरी […]
श्रद्धालुओं के स्वर पाठ से गूंज रहा समारोह स्थल हनुमज्जयंती समारोह में जुट रहे भक्तनोट: फोटो नंबर 4 सी.एच.पी 4 है कैप्सन होगा- सस्वर पाठ करते श्रद्धालु संवाददाता, छपरालोक परलोक ते विसोक सपने न सोक, तुलसी के हिये है भरोसो एक ओर को. राम को दुलारो दास वामदेव को निवास, नाम कलीग काम तरुण केसरी किशोर को…. शहर के मारुति मानस मंदिर का प्रांगण भक्तिमय स्लोक व स्वर पाठ से गूंज रहा है. श्री हनुमज्जयंती समारोह समिति द्वारा आयोजित 48 वे वार्षिकोत्सव अधिवेशन के पांचवे दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर प्रवचनकर्ताओं के कथावाचन का श्रवण किया. इस मौके पर भक्तों ने हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया.