रिटायर्ड सैनिक को झांसा देकर 15 हजार पांच सौ उड़ाये

तरैया : एसबीआइ की तरैया शाखा में गुरुवार को एसबीआइ के ग्राहक व राजवाड़ा निवासी पूर्व सैनिक हवलदार तिजारत हुसैन को बैंक में उच्चके झांसा देकर 15 हजार पांच सौ रुपये उड़ा कर फरार हो गये. पूर्व सैनिक ने बताया कि बैंक खाते से 30 हजार रुपये की निकासी की. रुपये लेकर जैसे ही काउंटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 6:29 PM

तरैया : एसबीआइ की तरैया शाखा में गुरुवार को एसबीआइ के ग्राहक व राजवाड़ा निवासी पूर्व सैनिक हवलदार तिजारत हुसैन को बैंक में उच्चके झांसा देकर 15 हजार पांच सौ रुपये उड़ा कर फरार हो गये. पूर्व सैनिक ने बताया कि बैंक खाते से 30 हजार रुपये की निकासी की. रुपये लेकर जैसे ही काउंटर से बढ़ा, तो एक 60-65 वर्ष का उम्रदराज व्यक्ति आया और बोला कि हम भी पेंशनर हैं.

पांच सौ रुपये का बहुत जाली नोट आ रहा है गिन लीजिए. रुपये गिनने के दौरान उस व्यक्ति ने 15 हजार 5 सौ रुपये मार दिया और बोला कि पांच सौ का चेंज काउंटर से ले लीजिए. मैं काउंटर की तरफ बढ़ा, इतने में वह व्यक्ति फरार हो गया.

मैंने अपनी दुकान पर जाकर रुपये गिने, तो 14 हजार पांच सौ ही थे. बैक में शिकायत करने के बाद सीसी कैमरे में वह व्यक्ति दिखाई दे रहा है, लेकिन चेहरा स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहा है. बैंक में सुरक्षा की दृष्टि से बैंक गार्ड, स्थानीय प्रशासन द्वारा बीएमपी एवं सैप के जवान बैंक कार्य अवधि तक तैनात रहते हैं. इसके बाद भी लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं.

Next Article

Exit mobile version