दहेज के लिए विवाहिता की हत्या
दहेज के लिए विवाहिता की हत्या गड़खा. थाना क्षेत्र के मरिचा गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर शव गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका के पिता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी सुरेंद्र राय ने प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री नीतू […]
दहेज के लिए विवाहिता की हत्या गड़खा. थाना क्षेत्र के मरिचा गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर शव गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका के पिता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी सुरेंद्र राय ने प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री नीतू की शादी 2011 में सुभाष राय के पुत्र राकेश राय के साथ हुई थी. उसे दो वर्ष का एक पुत्र भी है. कुछ दिनों पहले मायके आने पर नीतू ने बताया था कि ससुराल वाले दहेज में 50 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं, नहीं देने पर हत्या की धमकी दी जा रही है. गुरुवार को जब सुरेंद्र अपनी पुत्री के घर गये, तो पता चला कि उसकी हत्या कर शव को छिपा दिया गया है. मामले में पति राकेश राय, ससुर सुभाष राय, सास भागमनी देवी, देवर रौनक राय को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. एसआइ राजीव नंदन सिन्हा ने छापेमारी कर ससुर सुभाष राय को गिरफ्तार किया है.