ग्रिल बनानेवाले कारीगर को पीटा
ग्रिल बनानेवाले कारीगर को पीटा दरियापुर. थाना क्षेत्र के परसा बाजार स्थित ग्रिल दुकान में कार्य करनेवाले कारीगर को सैदपुर गांव से मोटरसाइकिल पर सवार आये सात युवकों ने उसका नाम पूछते हुए उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया और उसके पाॅकेट से पांच हजार रुपये निकाल कर भाग गये. इस संबंध में उक्त […]
ग्रिल बनानेवाले कारीगर को पीटा दरियापुर. थाना क्षेत्र के परसा बाजार स्थित ग्रिल दुकान में कार्य करनेवाले कारीगर को सैदपुर गांव से मोटरसाइकिल पर सवार आये सात युवकों ने उसका नाम पूछते हुए उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया और उसके पाॅकेट से पांच हजार रुपये निकाल कर भाग गये. इस संबंध में उक्त गांव के ही कारीगर सनोज कुमार की मां शांति देवी ने सात लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. नामजदों में अनिल कुमार, संजीत कुमार, मुन्ना कुमार, नन्हे कुमार, बबलू कुमार, मोहन कुमार तथा रामबाबू राय शामिल हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.