छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पीजी फोर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को प्रकाशित कर दिया गया. विवि प्रशासन ने रिजल्ट को अपनी वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है. परीक्षा परिणाम घोषित होने से छात्रों ने राहत की सांस ली. ज्ञात हो कि एक वर्ष पूर्व अक्तूबर में परीक्षा का आयोजन किया गया था.
सत्र सुधारने के उद्देश्य एवं यूजीसी की नियमावली के तहत विवि में सेमेस्टर सिस्टम को लागू किया गया. परंतु, पहली परीक्षा के बाद ही उसका रिजल्ट ससमय प्रकाशित नहीं होने पर छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, विभिन्न छात्र-संगठनों ने इसे मुद्दा बनाते हुए कई बार आंदोलन भी चलाया.