एसबीआइ ने कार व बाइक लोन के लिए लगाया मेला

छपरा : एसबीआइ द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार एवं सुपर बाइक लोन मेले के उद्घाटन के अवसर पर ऑन द स्पॉट 30 लाख रुपये के पांच कार लोन का सेलेक्शन किया गया. वहीं, 150 लोगों ने विभिन्न कंपनियों की कार व बाइक समेत उन्हें प्राप्त करने के विषय में बैंक के प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 7:51 PM

छपरा : एसबीआइ द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार एवं सुपर बाइक लोन मेले के उद्घाटन के अवसर पर ऑन द स्पॉट 30 लाख रुपये के पांच कार लोन का सेलेक्शन किया गया. वहीं, 150 लोगों ने विभिन्न कंपनियों की कार व बाइक समेत उन्हें प्राप्त करने के विषय में बैंक के प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की.

बाजार ब्रांच परिसर में आयोजित मेले का उद्घाटन क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के प्रशासनिक मुख्य प्रबंधक पवन कुमार सिंह ने किया. उन्होंने बताया कि दो दिनों के लिए आयोजित इस मेले में पांच करोड़ से ज्यादा कार व बाइक लोन स्वीकृत हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि लोगों के जीवन स्तर को उत्क्रमित करने के उद्देश्य एवं लोन की प्रक्रिया को सरल बनाने के उद्देश्य से मेले का आयोजन किया गया है.

मौके पर मुख्य शाखा के प्रबंधक राकेश कुमार, बाजार शाखा के प्रबंधक अनिल कुमार अनल समेत मयूर कुमार सिन्हा, कलीम अहमद समेत अन्य उपस्थित थे. मेले में महेंद्रा के किरण ऑटो मोबाइल्स, टाटा के सरस्वती कंपोनेट्स, मारुति के ऋषभ ऑटो मोबाइल्स, सुपर बाइक के सुप्रियम ऑटो मोबाइल्स आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version