वद्यिालय में तोड़फोड़, एचएम व रसोइया से मारपीट
विद्यालय में तोड़फोड़, एचएम व रसोइया से मारपीट दो पर नामजद प्राथमिकीनोट : फोटो नंबर 7 सी.ए.पी 1 है, कैप्सन होगा-विद्यालय में जांच करते पुलिस पदाधिकारी. संवाददाता, भेल्दी (अमनौर)नवसृजित मध्य विद्यालय, रामचक में शनिवार को उसी गांव के दो बदमाशों ने रसोइया और प्रधानाध्यापक से गाली-गलौज करते हुए मारपीट की तथा खाना बनानेवाले चूल्हे को […]
विद्यालय में तोड़फोड़, एचएम व रसोइया से मारपीट दो पर नामजद प्राथमिकीनोट : फोटो नंबर 7 सी.ए.पी 1 है, कैप्सन होगा-विद्यालय में जांच करते पुलिस पदाधिकारी. संवाददाता, भेल्दी (अमनौर)नवसृजित मध्य विद्यालय, रामचक में शनिवार को उसी गांव के दो बदमाशों ने रसोइया और प्रधानाध्यापक से गाली-गलौज करते हुए मारपीट की तथा खाना बनानेवाले चूल्हे को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस संबंध में प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह ने रामचक गांव के राजन कुमार उर्फ डिस्को व संजीव कुमार को आरोपित करते हुए कहा है कि शनिवार की सुबह करीब नौ बजे दोनों लोगों ने विद्यालय परिसर में आकर रसोइया एवं छात्रों के साथ मारपीट तथा गाली-गलौज कर रहे थे. इसी दौरान विद्यालय में प्रधानाध्यापक भी पहुंच गये. उन्होंने ऐसा करने से मना किया, तो उनके साथ भी गाली-गलौज तथा मारपीट की. प्रधानाध्यापक ने यह भी आरोप लगाया है कि आये दिन उक्त गांव के ही कुछ युवक विद्यालय (जो विद्यालय भवन नहीं होने के कारण एक मंदिर परिसर में चलता है) में पहुंच कर शराब पीते हैं. खाली शराब की बोतलें विद्यालय परिसर में ही छोड़ कर चले जाते हैं. घटना की सूचना पाकर जांच करने पहुंचे एएसआइ सुजीत कुमार ने बताया कि जांच करने के बाद प्रथम दृष्टया घटना सत्य प्रतीत होता है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के घर छापेमारी की, मगर दोनों घर से फरार थे.