पप्पू के परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
पप्पू के परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़ नोट: फोटो नंबर 7 सी.एच.पी 2 है कैप्सन होगा- पप्पू के घर पर उमड़ी भीड़ संवाददाता, रिविलगंजथाना क्षेत्र के गोदनागढ़ देवी मोड़ के पास टेंपो पलटने से चालक पप्पू राय की हुई मौत से उसके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. शुक्रवार की रात पप्पू […]
पप्पू के परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़ नोट: फोटो नंबर 7 सी.एच.पी 2 है कैप्सन होगा- पप्पू के घर पर उमड़ी भीड़ संवाददाता, रिविलगंजथाना क्षेत्र के गोदनागढ़ देवी मोड़ के पास टेंपो पलटने से चालक पप्पू राय की हुई मौत से उसके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. शुक्रवार की रात पप्पू की मौत टेंपो के पलटने से हो गयी थी. पप्पू अपने मां-बाप का इकलौता संतान था. वह अपनी पत्नी के पास सेंगर टोला मिलने गया था और वापस लौटते समय दुर्घटना का शिकार हो गया. समसुद्दीनपुर निवासी 30 वर्षीय पप्पू ही परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. उसके वृद्ध पिता भगेलू राय भी मजदूरी करते हैं. पप्पू की मौत से उसके वृद्ध पिता पर परिवार का बोझ आ पड़ा है. सुबह में पोस्टमार्टम के बाद जब पप्पू का शव उसके घर पहुंचा, तो मातम छा गया. उसकी मां और पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. परिवार के अन्य सदस्यों का भी हाल बेहाल था.