बिहार संपर्क क्रांति में अचेत मिला सेना का जवान
बिहार संपर्क क्रांति में अचेत मिला सेना का जवान नशा खिलानेवाले ने बनाया शिकारछपरा (सारण). पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर शनिवार की सुबह डाउन बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट से बेहोशी की हालत में सेना के एक जवान को राजकीय रेलवे पुलिस ने उतारा, जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है. सेना […]
बिहार संपर्क क्रांति में अचेत मिला सेना का जवान नशा खिलानेवाले ने बनाया शिकारछपरा (सारण). पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर शनिवार की सुबह डाउन बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट से बेहोशी की हालत में सेना के एक जवान को राजकीय रेलवे पुलिस ने उतारा, जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है. सेना के जवान की पहचान जलालपुर थाने के किशुनपुर धरना निवासी विश्वनाथ सिंह के पुत्र संजीव कुमार कुंवर के रूप में हुई. संजीव के रिश्तेदार मुन्ना कुमार सिंह तथा ब्रजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अपने दादा के श्राद्धकर्म में शामिल होने जम्मू कश्मीर से संजीव आ रहा था. नयी दिल्ली से आने के क्रम में नशा खिलानेवाले ने उसे अपना शिकार बना लिया. उसके पास दो बैग थे, जिसमें सोने की चेन, अंगूठी, दो एटीएम कार्ड, मोबाइल तथा 24 हजार रुपये नकद समेत करीब दो लाख रुपये के सामान थे, जो नशा खिलानेवालों ने उड़ा लिये. नशा खिलानेवालों के शिकार दो अन्य यात्रियों को भी उतारा गया, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. इसमें बनियापुर के चंदन कुमार तथा यूपी देवरिया के अंसारी इम्तेयाज अहमद शामिल है.