डिक्की तोड़ 50 हजार रुपये उड़ाये
छपरा (कोर्ट). शहर में उचक्कों ने एक जीवन बीमा के अभिकर्ता की बाइक की डिक्की से हजारों रुपये और कागजात उड़ा लिये. हलकान परेशान अभिकर्ता जो दीपावली के अवसर पर नयी बाइक खरीदने गया था, नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. घटना नगरा थाना क्षेत्र के बन्नी निवासी मनोज कुमार श्रीवास्तव के साथ हुई. अभिकर्ता […]
छपरा (कोर्ट). शहर में उचक्कों ने एक जीवन बीमा के अभिकर्ता की बाइक की डिक्की से हजारों रुपये और कागजात उड़ा लिये. हलकान परेशान अभिकर्ता जो दीपावली के अवसर पर नयी बाइक खरीदने गया था, नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. घटना नगरा थाना क्षेत्र के बन्नी निवासी मनोज कुमार श्रीवास्तव के साथ हुई. अभिकर्ता शहर में स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा से 61 हजार रुपये की निकासी एक नयी बाइक खरीदने के लिये किया. बैंक से पैसा लेने के उपरांत उसने 50 हजार अपनी फाइल में तथा 11 हजार अपने पॉकेट में रख बैंक से निकला. नीचे आने पर उसने फाइल को पुरानी मोटरसाइकिल की डिक्की में रख होंडा बाइक की एजेंसी पर पहुंचा और सेल्समैन से बात करने के उपरांत अपनी मोटरसाइकिल के पास पहुंचा तो डिक्की टूटी हुई थी और उसमें पैसा व कागजात रखी फाइल गायब थी. अभिकर्ता ने अज्ञात के विरुद्व प्राथमिकी दर्ज करायी है.