21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपर्क क्रांति ट्रेन में मारपीट-चाकूबाजी

दिघवारा . छपरा-सोनपुर रेलखंड पर छपरा व दिघवारा स्टेशनों के बीच शनिवार को डाउन बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट ट्रेन में सीट को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हो गयी. बात काफी बढ़ जाने पर छुरेबाजी भी की गयी. इसमें चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना को लेकर […]

दिघवारा . छपरा-सोनपुर रेलखंड पर छपरा व दिघवारा स्टेशनों के बीच शनिवार को डाउन बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट ट्रेन में सीट को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हो गयी. बात काफी बढ़ जाने पर छुरेबाजी भी की गयी. इसमें चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना को लेकर रेलवे पुलिस ने राहुल कुमार नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली से दरभंगा जा रही 12566 डाउन बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट ट्रेन लगभग 11 बजे छपरा जंकशन से खुली. यात्रियों की माने तो बॉगी एस वन में सीट को लेकर छपरा जंकशन के पूर्व ही दिघवारा थाना क्षेत्र के मानुपुर निवासी व ट्रेन में यात्र कर रहे राहुल कुमार सिंह की सीट को लेकर मधुबनी जा रहे चंद्रदेव पंडित से झड़प हो गयी. देखते-ही-देखते झंझट ने विकराल रूप ले लिया. इसी बीच मानुपुर जा रहे राहुल ने मोबाइल से अपने दोस्तों को इसकी सूचना दे दी. समाचार मिलते ही राहुल के आधा दर्जन से अधिक दोस्त छपरा जंकशन पर पहुंच कर उक्त ट्रेन की एसवन बोगी में सवार हो गये. जैसे ही उक्त ट्रेन छपरा जंकशन से खुली, राहुल व उसके दोस्तों ने मधुबनी जा रहे यात्रियों की जम कर पिटाई कर छुरेबाजी भी की. घटना को देखते हुए सुबह के 11.20 बजे ट्रेन को दिघवारा में रोका गया, जहां घायल यात्रियों को दिघवारा स्टेशन के आरपीएफ जवानों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दिघवारा लाया गया, जहां घायल यात्रियों का प्राथमिक उपचार हुआ. ट्रेन सुबह 11.58 बजे तक दिघवारा स्टेशन पर रुकी रही. बाद में दिन के 12 बजे उक्त ट्रेन सोनपुर की ओर रवाना हुई, तो सभी घायलों को उसी ट्रेन से उनके गंतव्य की ओर भेजा गया. घायलों में मधुबनी जिले के सोहुआरा अंडाबारी गांव निवासी विदेशी पंडित के पुत्र चंद्रदेव पंडित, शंभु पंडित, हरेराम पंडित व रामदेव पंडित शामिल हैं.सभी घायल छठ में शामिल होने अपने घर जा रहे थे. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान दिघवारा प्रखंड के मानुपुर के राहुल कुमार के रूप में की गयी है. इस संबंध में सोनपुर जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें