फूल बाजारों में दिखी रौनक, खूब हुई खरीदारी

फूल बाजारों में दिखी रौनक, खूब हुई खरीदारी छपरा. चुनाव परिणाम को ध्यान में रखते हुए शहर के फूल बाजारों में रविवार को रौनक दिखी. वहीं, फूल विक्रेताओं की चांदी रही. कटहरीबाग समेत शहर की कई जगहों पर जीत का जश्न मनानेवाले समर्थकों ने फूल मालाओं की खरीदारी की. इस कारण मालाओं के दाम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 6:29 PM

फूल बाजारों में दिखी रौनक, खूब हुई खरीदारी छपरा. चुनाव परिणाम को ध्यान में रखते हुए शहर के फूल बाजारों में रविवार को रौनक दिखी. वहीं, फूल विक्रेताओं की चांदी रही. कटहरीबाग समेत शहर की कई जगहों पर जीत का जश्न मनानेवाले समर्थकों ने फूल मालाओं की खरीदारी की. इस कारण मालाओं के दाम में डेढ़ से दोगुना तक की वृद्धि दिखी. दोपहर के बाद फूल बाजारों में मालाओं की खूब बिक्री हुई. समर्थकों ने अपने नेताओं को फूल माला से लादने का कोई मौका नहीं गंवाया.

Next Article

Exit mobile version