अंतिम समय में पाला बदलने की पूर्व मंत्री गौतम को चुकानी पड़ी कीमत
अंतिम समय में पाला बदलने की पूर्व मंत्री गौतम को चुकानी पड़ी कीमत चौथे नंबर से करना पड़ा संतोषछपरा (सारण). अंतिम समय में पाला बदलना पूर्व मंत्री गौतम सिंह को महंगा पड़ा. मांझी विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार निर्वाचित होनेवाले जदयू के गौतम सिंह के एन मौके पर दल ने छोड़ दिया और समाजवादी […]
अंतिम समय में पाला बदलने की पूर्व मंत्री गौतम को चुकानी पड़ी कीमत चौथे नंबर से करना पड़ा संतोषछपरा (सारण). अंतिम समय में पाला बदलना पूर्व मंत्री गौतम सिंह को महंगा पड़ा. मांझी विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार निर्वाचित होनेवाले जदयू के गौतम सिंह के एन मौके पर दल ने छोड़ दिया और समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार हो गये. दल बदल कर चुनाव मैदान में उतरे पूर्व मंत्री गौतम सिंह लड़ाई भी नहीं दे सके. वह चौथे नंबर पर चले गये. पहली बार 2005 में जदयू के टिकट पर निर्वाचित हुए. इसके पहले 1995 में उन्होंने विपीपी के टिकट पर भी भाग्य आजमाया था. 2005, फरवरी और 2005, नवंबर तथा 2010 में हुए विधानसभा चुनाव में श्री सिंह निर्वाचित हुए थे. 2005 में चुनाव जीतने पर मंत्रिमंडल में भी उन्हें शामिल किया गया. 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद श्री सिंह ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. क्षेत्र में लोगों की भारी नाराजगी को भी पूर्व मंत्री श्री सिंह की हार का कारण माना जा रहा है. सेना की नौकरी छोड़ कर समाजसेवा को ध्यान में रख राजनीतिक में उतरे श्री सिंह की लगातार तीन बार जीत के बाद हुई भारी पराजय की चर्चा जोरों पर है.