छह केंद्रों पर हुई प्रतिभा खोज परीक्षा

छह केंद्रों पर हुई प्रतिभा खोज परीक्षा डीइओ व अन्य पदाधिकारियों ने की निगरानी फोटो 9 प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी संवाददाता-छपरा (सदर). शहर के छह परीक्षा केंद्रों पर सोमवार को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 2015 तथा राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई. डीइओ चंद्रशेखर पाठक ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 6:32 PM

छह केंद्रों पर हुई प्रतिभा खोज परीक्षा डीइओ व अन्य पदाधिकारियों ने की निगरानी फोटो 9 प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी संवाददाता-छपरा (सदर). शहर के छह परीक्षा केंद्रों पर सोमवार को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 2015 तथा राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई. डीइओ चंद्रशेखर पाठक ने बताया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये परीक्षार्थियों के लिए जिला स्कूल, राजेंद्र कॉलेजिएट, राजपूत स्कूल, एलएनबी हाइ स्कूल, विशेश्वर सेमिनरी तथा डॉ सैयद महमूद गर्ल्स हाइ स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. इन केंद्रों पर डीइओ ने परीक्षा गतिविधियों की निगरानी की और केंद्राधीक्षकों को कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए जरूरी निर्देश दिये. उड़नदस्ता दल के पदाधिकारी सह एमडीएम प्रभारी अवधेश बिहारी, डीपीओ स्थापना एलएन रजक आदि ने भी विभिन्न केंद्रों का जायजा लिया. परीक्षा के क्रम में केंद्रों पर सुबह से ही चहल-पहल रही. अभिभावकों के साथ आये छात्र मुख्य द्वार पर सटे परचे में अपना सीटिंग अरेजमेंट देखने के लिए उतावले दिखे. सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बलों को भी तैनात किया गया था.

Next Article

Exit mobile version