profilePicture

नारी शक्षिा के प्रति समाज जागरूक : केदार

नारी शिक्षा के प्रति समाज जागरूक : केदार शिवजन्म राय कॉलेज में वार्षिकोत्सव का आयोजनफोटो 12 सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं छपरा (सारण). नारी शिक्षा के प्रति समाज में जागरूकता आयी है. अब लोग बेटे के साथ-साथ बेटियों को भी शिक्षा देने पर जोर दे रहे हैं. विधान पार्षद केदार पांडेय ने कटहरीबाग स्थित शिवजन्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 6:48 PM

नारी शिक्षा के प्रति समाज जागरूक : केदार शिवजन्म राय कॉलेज में वार्षिकोत्सव का आयोजनफोटो 12 सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं छपरा (सारण). नारी शिक्षा के प्रति समाज में जागरूकता आयी है. अब लोग बेटे के साथ-साथ बेटियों को भी शिक्षा देने पर जोर दे रहे हैं. विधान पार्षद केदार पांडेय ने कटहरीबाग स्थित शिवजन्म राय कॉलेज के वार्षिकोत्सव समारोह का उद्घाटन करते हुए सोमवार को नारी शिक्षा के विकास में शिवजन्म राय कॉलेज के योगदान की खूब सराहना की. उन्होंने कहा कि आज देश में असहिष्णुता की स्थिति गंभीर चिंता का विषय है. उन्होंने शांति व सद्भावना कायम करने के लिए बुद्ध के विचारों को अपनाने पर बल दिया. इस अवसर पर राजभाषा समाज विज्ञान के प्राध्यापक डॉ लालबाबू यादव, जिला परिषद् के पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र राय, इ संजय कुमार आदि ने अपने-अपने विचार रखे. आगत जनों का स्वागत प्राचार्य अरूण कुमार ने किया. इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी छात्राओं ने पेश की. कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना तथा गणेश वंदना से हुई. राधिका ने भोजपुरी गीत ‘जवना कोखे बेटा जन्मे, ओही कोखे बेटिया’ पेश कर समाज में फैले लिंग भेद पर करारा प्रहार किया. प्रतिमा ने देश भक्ति गीत ‘मैं अपने वतन की निशानी, जवां के होके झांसी की रानी बनुंगी’ पेश कर काफी वाह-वाह बटोरी. काजल, बबली, वर्षा, रौशनी, पूजा, लक्ष्मी, ज्योति, आरती, स्नेहा आदि ने पंजाबी, राजस्थानी, आदिवासी नृत्य व गीत पेश किया.

Next Article

Exit mobile version