चाकू मार कर महिला की हत्या

चाकू मार कर महिला की हत्यामांझी. थाना क्षेत्र के धुसहा गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी में एक महिला की मौत हो गयी. मृत महिला रंगलाल यादव की 48 वर्षीय पत्नी हेवांती देवी बतायी जाती है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की संध्या बच्चों द्वारा एक ईंट को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 7:19 PM

चाकू मार कर महिला की हत्यामांझी. थाना क्षेत्र के धुसहा गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी में एक महिला की मौत हो गयी. मृत महिला रंगलाल यादव की 48 वर्षीय पत्नी हेवांती देवी बतायी जाती है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की संध्या बच्चों द्वारा एक ईंट को लेकर बच्चों के बीच विवाद हुआ था. सोमवार की दोपहर में विवाद बढ़ते-बढ़ते चाकूबाजी हो गयी. जिसमें मृतका को चाकू मार कर लहूलुहान कर दिया गया. परिजनों ने जख्मी अवस्था में उप स्वास्थ्य केंद्र महम्मदपुर इलाज के लिए ले जाया गया. फिर वहां प्रखंड मुख्यालय पीएचसी लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. मालूम हो कि दो पटीदारों के बीच लगभग 10 वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा है. इसी विवाद को लेकर लगभग आठ वर्ष पूर्व चौकीदार दशरथ यादव की भी चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version