22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड सरकारी बाजार में आग, अफरातफरी

लीड सरकारी बाजार में आग, अफरातफरीअगलगी. शॉर्ट सर्किट के चलते पूरी शटरिंग जलकर राखभीषण आग में डेढ़ लाख मूल्य की संपत्ति नष्ट फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने मशक्कत से बुझाई आग फोटो 8 व 9 आग को बुझाने का प्रयास करते दमकल कर्मी व मौके पर उमड़ी मुहल्ले वासियों की भीड़ संवाददाता-छपरा (सारण). शहर […]

लीड सरकारी बाजार में आग, अफरातफरीअगलगी. शॉर्ट सर्किट के चलते पूरी शटरिंग जलकर राखभीषण आग में डेढ़ लाख मूल्य की संपत्ति नष्ट फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने मशक्कत से बुझाई आग फोटो 8 व 9 आग को बुझाने का प्रयास करते दमकल कर्मी व मौके पर उमड़ी मुहल्ले वासियों की भीड़ संवाददाता-छपरा (सारण). शहर के सरकारी बाजार स्थित एक मकान में शॉट सर्किट के कारण रविवार की रात भीषण आग लग जाने से करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गयी. तीन मंजिला मकान के उपरी तले पर छत की ढलाई के शटरिंग किया गया था, उसी में शॉट सर्किट से आग पकड़ लिया. लकड़ी में आग पकड़ने के कारण स्थिति काफी भयावह हो गयी थी. आग का रौद्र रूप को देख कर मुहल्ले में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. मौके पर मुहल्ले वासियों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना पाकर मौके पर नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार व अन्य पुलिस कर्मी पहुंचे. नागरिकों द्वारा सूचना देने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर थानाध्यक्ष ने दो अतिरिक्त फायर ब्रिगेड के वाहन मंगवाया. डेढ़-दो घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना की वजह से सरकारी बाजार में अफरा-तफरी का माहौल रहा. आग पर काबू पाने में पुलिस तथा स्थानीय नागरिकों ने सहयोग किया. घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ राजकुमार कर्ण भी पहुंचे और घटना के कारणों की जांच की. थानाध्यक्ष के अनुसार अगलगी में करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य का खिलौना जलकर नष्ट हो गया. उसी मकान में खिलौना रखा हुआ था. घटना का कारण विद्युत शॉट सर्किट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें