यूपी के विद्यार्थी बेच रहे हैं तोहफे में मिले लैपटॉप!
संवाददाता, दिघवारा यूपी की अखिलेश सरकार ने उच्च शिक्षा के प्रति विद्यार्थियों को आकृष्ट करने व बदलते युग के साथ उनलोगों को साइबर ज्ञान से लैस करने केसोच के साथ 12वीं पास छात्र-छात्रओं को ‘तोहफा’ के रूप में लैपटॉप दिया. मगर यूपी सरकार द्वारा मिले तोहफे को उस राज्य के सैकड़ों विद्यार्थी बेच कर आमदनी […]
संवाददाता, दिघवारा
यूपी की अखिलेश सरकार ने उच्च शिक्षा के प्रति विद्यार्थियों को आकृष्ट करने व बदलते युग के साथ उनलोगों को साइबर ज्ञान से लैस करने केसोच के साथ 12वीं पास छात्र-छात्रओं को ‘तोहफा’ के रूप में लैपटॉप दिया. मगर यूपी सरकार द्वारा मिले तोहफे को उस राज्य के सैकड़ों विद्यार्थी बेच कर आमदनी कैश कर चुके हैं. परिस्थिति जो भी हो, मगर हकीकत यह है कि यूपी सरकार के तोहफे का आनंद जिले के कई प्रखंडों के युवा उठा रहे हैं. पानी के भाव में मिले यूपी सरकार के तोहफे का मजा सैकड़ों युवक उठा रहे हैं.
सीमावर्ती जिले में बिक्री जारी : सूत्र बताते हैं कि बिहार से सटे यूपी के सीमावर्ती जिलों में विद्यार्थियों द्वारा लैपटॉप बेचने का काम जारी है. जिले के कई प्रखंडों में रहनेवाले लोगों के संबंधी व परिचित मिडिल मैन की भूमिका निभाते हैं. ऐसे लोग यूपी के विद्यार्थियों से मिल कर लैपटॉप का दाम तय करते हैं, फिर अपने संबंधी व परिचित को मोबाइल पर दाम बताते हैं एवं अपने यहां बुला कर लैपटॉप खरीदवाते हैं. ऐसे कार्यो में मिडिल मैन की भूमिका निभानेवालों की भी आमदनी हो जाती है.
एचपी का है लैपटॉप : जिले के दिघवारा, गड़खा, सोनपुर व दरियापुर प्रखंडों के सैकड़ों युवकों के हाथों में अखिलेश सरकार का यह तोहफा देखने को मिल रहा है. लैपटॉप की खरीदारी करनेवाले युवकों ने लैपटॉप पर लगे स्टिकर को उखाड़ कर उसे नया, स्वरूप दिया है. दर्जनों युवकों को दिन भर इसी लैपटॉप पर सोशल मीडिया का मजा उठाते देखा जा रहा है. ऐसे तो यूपी के इस ‘तोहफा’ का कोई निश्चित दाम नहीं है. रेट खरीदारों की पैरवी पर निर्भर करता है. सूत्र बताते हैं कि लैपटॉप की मौजूदा स्थिति पर उसका दाम तय होता है. ऐसे यूपी के विद्यार्थी आठ हजार से लेकर 15 हजार तक में लैपटॉप बेच देते हैं.
लैपटॉप बेचना विवशता भी! : यूपी के बलिया में रहनेवाले एक शख्स ने बताया कि कई विद्यार्थी विवशता के बीच भी लैपटॉप बेच रहे हैं. उनका कहना है कि यूपी सरकार ने बिना कंप्यूटर का प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों को भी लैपटॉप दे दिया. ऐसी स्थिति विद्यार्थी इसे बेच कर पिंड छुड़ा रहे हैं. वहीं, एक दूसरा कारण यह भी है कि कई घरों में एक साथ कई विद्यार्थियों को लैपटॉप मिल गया है जिस कारण विद्यार्थी कुछ लैपटॉप बेच कर उससे प्राप्त राशि का उपयोग अन्य कार्यो में करते देखे जा रहे हैं. अखिलेश सरकार ने 15 लाख विद्यार्थियों के बीच लैपटॉप बांटने का लक्ष्य रखा है एवं 12वीं पास 10 लाख छात्र-छात्रओं के बीच सपा सरकार द्वारा लैपटॉप का वितरण किया भी जा चुका है.