12 हाइस्कूलों के एचएम पर प्राथमिकी का आदेश

संवाददाता, छपरा जिले के 12 हाई स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध डीसी विपत्र लंबित रहने पर प्राथमिकी का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुसूदन पासवान ने दिया है. वर्ष 2004-05 तथा 2007-08 में उपस्कर, प्रयोगशाला, खेल मैदान आदि निर्माण के लिए निर्गत राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र बार-बार आदेश के बाद भी जिले के 12 हाइस्कूलों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2013 8:43 PM

संवाददाता, छपरा

जिले के 12 हाई स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध डीसी विपत्र लंबित रहने पर प्राथमिकी का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुसूदन पासवान ने दिया है. वर्ष 2004-05 तथा 2007-08 में उपस्कर, प्रयोगशाला, खेल मैदान आदि निर्माण के लिए निर्गत राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र बार-बार आदेश के बाद भी जिले के 12 हाइस्कूलों के प्रधानाध्यापकों ने जमा नहीं किया था. लिहाजा शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के आदेश पर डीइओ श्री पासवान ने इन प्रधानाध्यापकों पर मंगलवार की दोपहर 12 बजे तक प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. इनमें कई विद्यालयों के एचएम सेवानिवृत्त भी हो चुके हैं. इन सेवानिवृत्त एचएम पर एफआइआर का आदेश वर्तमान एचएम को दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version