नये फुट ओवरब्रिज का नर्मिाण शुरू

नये फुट ओवरब्रिज का निर्माण शुरूसराहनीय. छपरा कचहरी की लंबित विकास योजनाओं में आयी तेजी, दैनिक यात्रियों में हर्ष नये फुट ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का शुभारंभ एक साल में पूरा करना है काम नोट: फोटो नंबर 10 सी.एच.पी 3,4 है कैप्सन होगा-भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ करते एइएन व नये प्लेटफाॅर्म के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 6:18 PM

नये फुट ओवरब्रिज का निर्माण शुरूसराहनीय. छपरा कचहरी की लंबित विकास योजनाओं में आयी तेजी, दैनिक यात्रियों में हर्ष नये फुट ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का शुभारंभ एक साल में पूरा करना है काम नोट: फोटो नंबर 10 सी.एच.पी 3,4 है कैप्सन होगा-भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ करते एइएन व नये प्लेटफाॅर्म के निर्माण में लगे मजदूर संवाददाता, छपरा (सारण)पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी स्टेशन की प्लेटफाॅर्म संख्या एक से दो-तीन के बीच उपरिगामी पुल का निर्माण मंगलवार को शुरू हो गया. निर्माण कार्य का शुभारंभ एइएन बी राम ने नारियल फोड़ कर किया. इस अवसर पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर उमेश सिंह, स्टेशन प्रबंधक एसएन सिन्हा, ठेकेदार बबलू सिंह, नागेश्वर राय समेत अन्य मौजूद थे. फुट ओवरब्रिज के निर्माण पर करीब एक करोड़ की लागत आयेगी और एक वर्ष में कार्य पूर्ण करने की समय सीमा निर्धारित है. पुराना पुल परित्यक्त घोषितछपरा कचहरी स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या एक से दो-तीन के बीच बने पुराने फुट ओवरब्रिज को परित्यक्त घोषित कर दिया गया है. फुट आेवरब्रिज की स्थिति जीर्ण-शीर्ण रहने के कारण छह माह पहले रेलवे प्रशासन के द्वारा परित्यक्त घोषित किया गया था. इस वजह से यात्रियों को कठिनाई हो रही है. नये फुट ओवरब्रिज का निर्माण होने से यात्रियों को सहूलियत होगी. प्लेटफाॅर्म दो-तीन का होगा विस्तारकचहरी स्टेशन पर बन रही प्लेटफाॅर्म संख्या दो एवं तीन की लंबाई बढ़ेगी. शुरुआती दौर में 500 मीटर लंबे प्लेटफार्म के निर्माण का टेंडर हुआ है. प्लेटफार्म के विस्तार के लिए रेलवे प्रशासन ने नये सिरे से टेंडर कर दिया है. निर्माण कार्य शुरू छपरा कचहरी स्टेशन पर लंबे समय से ठप पड़े सभी विकास कार्यों का निर्माण शुरू हो गया है और लंबित परियोजनाओं में तेजी आयी है. प्लेटफाॅर्म संख्या दो-तीन के निर्माण कार्य शुरू हो गया है. प्लेटफाॅर्म के विस्तार का कार्य भी शुरू हो गया है. स्टेशन के मुख्य भवन का भी निर्माण कार्य अब जोर पकड़ेगा. इसके लिए शेष कार्य कराने के लिए नये सिरे से टेंडर किया गया है. साथ ही कई अन्य सुधार व विकास का कार्य कराने की योजना को स्वीकृति दी गयी है. खास बातें-प्लेटफाॅर्म संख्या एक से दो- तीन को जोड़ने के लिए नये फुट ओवरब्रिज का निर्माण शुरू-भूमि पूजन कर अधिकारियों ने कार्य का शुभारंभ किया-प्लेटफाॅर्म संख्या 2 एवं तीन की बढ़ेगी 250 मीटर लंबाई -स्टेशन के मुख्य भवन के लंबित निर्माण कार्य में आयेगी तेजी -यात्री सुविधाओं का होगा विकास एवं विस्तारक्या कहते हैं अधिकारीनये फुट ओवरब्रिज का एक करोड़ की लागत से निर्माण कराया जायेगा. एक वर्ष में कार्य पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है. प्लेटफाॅर्म संख्या दो एवं तीन का विस्तार किया जायेगा. मुख्य भवन का भी निर्माण कार्य जल्द पूरा कराया जायेगा. बी राममंडल सहायक अभियंता, छपरा, पूर्वोत्तर रेलवे

Next Article

Exit mobile version