profilePicture

बीइओ ने दर्ज करायी दो पूर्व एचएम पर प्राथमिकी

बीइओ ने दर्ज करायी दो पूर्व एचएम पर प्राथमिकी मकेर. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामजी पांडेय ने स्थानीय थाने में उत्मक्रमित मध्य विद्यालय, जलालपुर एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय, तारा अमनौर हिंदी के पूर्व प्रधानाध्यापक पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उक्त प्राथमिकी में बताया गया है कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रासंगिक शिक्षा एवं सर्वशिक्षा अभियान, सारण के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 6:18 PM

बीइओ ने दर्ज करायी दो पूर्व एचएम पर प्राथमिकी मकेर. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामजी पांडेय ने स्थानीय थाने में उत्मक्रमित मध्य विद्यालय, जलालपुर एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय, तारा अमनौर हिंदी के पूर्व प्रधानाध्यापक पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उक्त प्राथमिकी में बताया गया है कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रासंगिक शिक्षा एवं सर्वशिक्षा अभियान, सारण के पत्रांक 193 एसएसए 14 अक्तूबर को जारी आदेश के मद्देनजर उत्क्रमित मध्य विद्यालय, हैजलपुर पूर्व एचएम अनवर नेहाल गौतम एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय तारा अमनौर हिंदी के मनोज शर्मा के द्वारा 2010-011 एवं 2011-2012 में विद्यालय के भवन निर्माण के लिए राशि का उठाव कर भवन निर्माण कार्य लंबित रखने के आलोक में इन दोनों प्रधानाध्यापकों पर बीइओ द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version