आइटीआइ के 85 प्रशक्षिुओं का हुआ कैंपस सलेक्शन
आइटीआइ के 85 प्रशिक्षुओं का हुआ कैंपस सलेक्शननोट. फोटो नंबर 10 सीएचपी 1 है. कैप्सन होगा- नियुक्ति पत्र देते निदेशक जयराम सिंहछह नवंबर को हुई थी परीक्षासंवाददाता, छपराअंबिका आइटीआइ से कोर्स करनेवाले कुल 85 प्रशिक्षुओं का कैंपस सेलेक्शन हीरो ऑटो मोबाइल्स कंपनी में किया गया है. पहली बार जिले के किसी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र से […]
आइटीआइ के 85 प्रशिक्षुओं का हुआ कैंपस सलेक्शननोट. फोटो नंबर 10 सीएचपी 1 है. कैप्सन होगा- नियुक्ति पत्र देते निदेशक जयराम सिंहछह नवंबर को हुई थी परीक्षासंवाददाता, छपराअंबिका आइटीआइ से कोर्स करनेवाले कुल 85 प्रशिक्षुओं का कैंपस सेलेक्शन हीरो ऑटो मोबाइल्स कंपनी में किया गया है. पहली बार जिले के किसी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र से निवृत्त हुए छात्रों को इतनी संख्या में एक साथ जॉब प्राप्त हुआ है. संस्था से इलेक्ट्रिशियन व फिटर ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले प्रशिक्षुओं ने हीरो द्वारा छह नवंबर को आयोजित परीक्षा में भाग लिया था. परीक्षा के परिणाम के आधार पर 35 इलेक्ट्रिशियन एवं 50 फिटर का सेलेक्शन हुआ. उक्त जानकारी संस्था के निदेशक जयराम सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि हीरो के एचआर विभाग के आरके तिवारी ने बताया कि प्रशिक्षुओं को प्रारंभिक तौर पर हीरो द्वारा 10 हजार रुपये वेतनमान दिया जायेगा, जिसके साथ अलग से खाने व रहने की सुविधा भी दी जायेगी. कंपनी समय-समय पर नियमानुसार सुविधाओं व वेतन में बढ़ोतरी भी करेगी. श्री सिंह ने प्रशिक्षुओं के सेलेक्शन पर उन्हें बधाई देते हुए अपने संस्था शैक्षणिक-प्रशैक्षणिक व अशैक्षणिक कर्मियों को बेहतर कार्य करने व उसके फलाफल होने पर साधुवाद दिया है.