आग्नेयास्त्र के बल पर की लूटपाट
अाग्नेयास्त्र के बल पर की लूटपाटबनियापुर. अाग्नेयास्त्र के बल पर मुखिया के घर में रखे 27 हजार रुपये लूट लिये गये. मामला थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर का है. मुखियापुत्र मनोज कुमार ने मामले की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी. इसमें गांव के प्रदीप कुमार एवं अन्य दो अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है. दर्ज […]
अाग्नेयास्त्र के बल पर की लूटपाटबनियापुर. अाग्नेयास्त्र के बल पर मुखिया के घर में रखे 27 हजार रुपये लूट लिये गये. मामला थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर का है. मुखियापुत्र मनोज कुमार ने मामले की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी. इसमें गांव के प्रदीप कुमार एवं अन्य दो अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि घर में मजदूरी के लिए 27 हजार रुपये रखे गये थे. रात्रि में नामजद घर में घुस ब्रीफकेस लेकर भागने लगे, तभी मुखियापुत्र ने नामजद को पकड़ लिया. नामजद ने पिस्टल निकाल मारने की धमकी दी एवं हाथ छुड़ा कर पैसे ले भागा.