आवास योजना के लिए शुरू हुआ सर्वे
आवास योजना के लिए शुरू हुआ सर्वे परसा. केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रहीं सबके लिए आवास योजना का शुभारंभ किया गया. इसके लिए नगर पंचायत के 22 वार्डों में सर्वे का कार्य शुरू किया गया. यह जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही इस योजना […]
आवास योजना के लिए शुरू हुआ सर्वे परसा. केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रहीं सबके लिए आवास योजना का शुभारंभ किया गया. इसके लिए नगर पंचायत के 22 वार्डों में सर्वे का कार्य शुरू किया गया. यह जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही इस योजना का लाभ उन परिवारों को दिया जायेगा, जिनको आवास उपलब्ध नहीं है. सामाजिक, आर्थिक एवं जाति जनगणना के अंतर्गत आनेवाले आवास सहित परिवारों को दो लाख रुपये भवन निर्माण तथा 12 हजार रुपये शौचालय निर्माण के लिए निर्गत किये जायेंगे. इस योजना में बीपीएल परिवार से गुजर-बसर करनेवाले परिवारों का जिक्र नहीं किया गया है. मौके पर नगर पंचायत के प्रबंधक रघुनाथ राम, कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष प्रतिनिधि लालबाबू खलीफा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शमशाद आलम आदि मौजूद थे.