डकैती के कई मामलों का हुआ खुलासा, दो गिरफ्तार

डकैती के कई मामलों का हुआ खुलासा, दो गिरफ्तार एसपी की गठित टीम को मिली सफलताचोरी का एक मोबाइल व अन्य सामान बरामद पकड़े गये अपराधियों ने कई मामलों में अपनी संलिप्ता स्वीकारी दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी से पुलिस ने ली राहत की सांसछपरा (सारण). पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह द्वारा गठित विशेष टीम ने शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 7:37 PM

डकैती के कई मामलों का हुआ खुलासा, दो गिरफ्तार एसपी की गठित टीम को मिली सफलताचोरी का एक मोबाइल व अन्य सामान बरामद पकड़े गये अपराधियों ने कई मामलों में अपनी संलिप्ता स्वीकारी दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी से पुलिस ने ली राहत की सांसछपरा (सारण). पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह द्वारा गठित विशेष टीम ने शहर में डकैती व चोरी की करीब आधा दर्जन घटनाओं का उद्भेन कर लिया है़ वहीं, पुलिस ने इस मामले में दो अपराधियों को गिफ्तार करने में भी सफलता हासिल की है़ मुफ्फसिल थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह तथा भगवान बाजार थानाध्यक्ष महेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा चोरी व डकैती की घटनाओं का उद्भेदन किया गया, जिसमें भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी निवासी राहुल कुमार तथा कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है़ दोनों की गिरफ्तारी उस समय हुई, जब वे शहर में कहीं चोरी करने की योजना बना रहे थे. दोनों के पास से चोरी का एक मोबाइल तथा अन्य सामान एवं ताला खोलने का औजार आदि भी बरामद किया है़ लाइनर की भी हुई पहचान थानाध्यक्ष ने बताया कि इस गिरोह में लाइनर की भूमिका निभानेवाले की भी पहचान कर ली गयी है़, जो मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शक्तिनगर निवासी चंदन कुमार है़ इसके अलावा साढ़ा ढाला के विक्की कुमार तथा उत्तर प्रदेश बलिया जिले के बलिया कोतवाली निवासी बनारसी शाह के पुत्र बिल्लू कुमार के इस गिरोह में संलिप्त होने की बात सामने आयी है़ उन्होंने बताया कि हाल के महीने में पूरे करीब आधा दर्जन चोरी व डकैती की घटनाओं में पकड़े गये अपराधियों ने अपनी संलिप्ता स्वीकार की है़ इस कांडों से जुड़े अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने संभावित ठिकानो पर छापेमारी तेज कर दी है़ बताते चलें कि दो माह के अंदर करीब आधा दर्जन से अधिक घरों में भीषण चोरी की घटनाएं होने से पुलिस प्रशासन की मुश्किलें काफी बढ़ गयी थी़ं दोनोें अपराधियों की गिरफ्फ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है़

Next Article

Exit mobile version