नवजात शिशु को अस्पताल में छोड़ मां हुई फरार

संवाददाता . छपरा (सारण) .. और नवजात शिशु छोड़ कर भाग खड़ी हुई कुंवारी मां. हुआ यह कि सोमवार की रात करीब 2.10 बजे एक प्रसव पीड़ित युवती पहुंची. प्रसव पीड़ा से कराह रही युवती को ड्यूटी पर तैनात एएनएम प्रसव कक्ष में ले गयी. कुछ ही समय में युवती ने एक बच्चे को जन्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2013 10:16 PM
संवाददाता . छपरा (सारण)
.. और नवजात शिशु छोड़ कर भाग खड़ी हुई कुंवारी मां. हुआ यह कि सोमवार की रात करीब 2.10 बजे एक प्रसव पीड़ित युवती पहुंची. प्रसव पीड़ा से कराह रही युवती को ड्यूटी पर तैनात एएनएम प्रसव कक्ष में ले गयी. कुछ ही समय में युवती ने एक बच्चे को जन्म दिया. नवजात शिशु की हालत गंभीर रहने के कारण उसे न्यू बार्न केयर यूनिक में एएनएम लेकर चली गयी. उधर से कुछ देर में एएनएम प्रसव कक्ष में पहुंची, तब तक युवती वहां से गायब हो चुकी थी. इसके बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. काफी देर तक चिकित्साकर्मी परेशान रहे. सुबह में अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना पुलिस को दी. साथ ही शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रविशंकर प्रसाद सिंह को बुला कर बच्चे का उपचार कराया. सूचना पाकर उपाधीक्षक डॉ शंभुनाथ सिंह भी पहुंचे और इसकी सूचना बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष देवेश दीक्षित को दी. श्री दीक्षित भी अस्पताल पहुंचे और सभी औपचारिकता पूरी करने के बाद बच्चे को अपने संरक्षण में ले लिया. श्री दीक्षित ने बताया कि बच्चे को नालंदा स्थित दत्तक ग्रहण केंद्र भेजा जायेगा. उपाधीक्षक डॉ शंभुनाथ सिंह ने बताया कि किशोर न्याय अधिनियम के तहत नवजात शिशु को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है. उपाधीक्षक ने बताया कि बच्च छोड़ कर भागने वाली महिला का पता लगाने के लिए अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखा जा रहा है, जिसके आधार पर महिला की पहचान हो जायेगी.
गोद लेने की लगी होड़
अस्पताल में बच्च छोड़ कर महिला के भागने की खबर के बाद से बच्चे को गोद लेने के लिए काफी संख्या में लोग जुट गये और इसके लिए अनुरोध करने लगे जिन्हें कानूनी प्रावधानों के बारे में बता कर दत्तक ग्रहण केंद्र नालंदा से संपर्क करने को कहा गया.

Next Article

Exit mobile version