गंगा घाटों पर होगी बैरिकेडिंग स्थापित होगा कंट्रोल रूम

दिघवारा : छठ को लेकर प्रखंड के कई गंगा घाटों का गुरुवार को पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया एवं छठव्रती व श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य करने का निर्णय लिया गया. दोपहर में दिघवारा के शंकरपुर रोड व राइपट्टी गंगा घाटों पर पहुंचे बीडीओ राजमीति पासवान, सीओ अजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 6:42 AM

दिघवारा : छठ को लेकर प्रखंड के कई गंगा घाटों का गुरुवार को पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया एवं छठव्रती व श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य करने का निर्णय लिया गया.

दोपहर में दिघवारा के शंकरपुर रोड व राइपट्टी गंगा घाटों पर पहुंचे बीडीओ राजमीति पासवान, सीओ अजय शंकर, थानाध्यक्ष सतीश कुमार व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शंकर प्रसाद ने नगर के कई वार्ड पार्षदों के साथ गंगाघाटों का निरीक्षण किया एवं नाव पर सवार होकर पदाधिकारियों ने घाटों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया. बाद में मलखाचक, पिपरा व मिल्की आदि घाटों का भी पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया.

घाट का निरीक्षण करने के बाद सीओ अजय शंकर ने बताया कि गंगा घाट जानेवाले सभी रास्तों की सफाई करवाने के साथ-साथ भीड़-भाड़ वाले घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए नदी में बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जायेगी एवं घाटों पर कंट्रोल रूम स्थापित किया जायेगा जहां मजिस्ट्रेटों के अलावा पुलिस पदाधिकारी कैंप करते नजर आयेंगे. घाटों व घाट जानेवाले रास्तों पर बिजली का इंतजाम होगा. वहीं, घाटों पर उद्घोषणा करने के लिए लाउडस्पीकर भी लगाये जायेंगे एवं घाटों पर पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे.

पांच नवंबर को प्रभात खबर में छपी थी खबर : बताते चलें कि बीते पांच नवंबर को प्रभात खबर ने सबसे पहले गंगा घाटों की बदहाली व खराब रास्तों को लेकर शीर्षक ‘आसान नहीं है छठ घाटों की डगर’ के माध्यम से खबर प्रकाशित करते हुए शंकरपुर रोड गंगा घाट की स्थिति को बताया था.
गुरुवार को बीडीओ, सीओ समेत कई पदाधिकारी सबसे पहले उसी घाट का निरीक्षण करने पहुंचे एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये.

Next Article

Exit mobile version