यात्री सुविधाओं का होगा विस्तार
छपरा (सारण) : अामान परिवर्तन के साथ छपरा-थावे के सभी स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के विस्तार व विकास का भी कार्य चल रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन से लेकर थावे तक पड़ने वाले सभी स्टेशन के विकास की योजना को अमली जामा पहनाया जा रहा है. यात्री सुविधा की दृष्टि से सभी आवश्यक […]
छपरा (सारण) : अामान परिवर्तन के साथ छपरा-थावे के सभी स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के विस्तार व विकास का भी कार्य चल रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन से लेकर थावे तक पड़ने वाले सभी स्टेशन के विकास की योजना को अमली जामा पहनाया जा रहा है. यात्री सुविधा की दृष्टि से सभी आवश्यक कार्यों को कराने के लिए टेंडर कर दिया गया और अामान परिवर्तन का कार्य पूर्ण होने के साथ-साथ यात्री सुविधाओं के विकास तथा विस्तार के कार्य भी पूर्ण कराया जाना है.
टोकनलेस पद्धति से होगा परिचालन
अामान परिवर्तन के उपरांत छपरा-थावे रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन टोकनलेस पद्धति से होगा. इलेक्ट्रॉनिक सिगनल प्रणाली का प्रावधान होगा. प्रत्येक स्टेशन से ट्रेन को चलाने पर टोकन लेबलेट दिया जायेगा. यह सिस्टम छपरा वाराणसी रेलखंड पर लागू है. ट्रेनों के परिचालन के लिए आधुनिक प्रणाली लागू करने की तैयारी रेलवे प्रशासन द्वारा की जा रही है.