पूजा-अर्चना कर व्रतधारियों ने किया खरना
संध्या समय छठ व्रतधारियों ने अरवा चावल, गुड़ की खीर, पूरी फल व मिठाई से खरना किया. काफी शुद्धता व पवित्रता के साथ मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी से व्रतधारियों ने पकवान तैयार किया. तांबा व पीतल के बर्तनों में व्रतधारियों ने खीर तैयार की. खरना के साथ पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा […]
संध्या समय छठ व्रतधारियों ने अरवा चावल, गुड़ की खीर, पूरी फल व मिठाई से खरना किया. काफी शुद्धता व पवित्रता के साथ मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी से व्रतधारियों ने पकवान तैयार किया. तांबा व पीतल के बर्तनों में व्रतधारियों ने खीर तैयार की. खरना के साथ पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा और चारों तरफ ध्वनि विस्तारक यंत्रों से छठ गीत बजने से पूरा माहौल गुंजायमान हो गया.