profilePicture

बाजारों में उमड़ी भीड़

छठव्रत को लेकर पूर्व संध्या पर बाजार में काफी भीड़ उमड़ पड़ी. शहर के हथुआ मार्केट, साहेबगंज, सरकारी बाजार, मौना-साढ़ा रोड, गांधी चौक, नेहरू चौक, नगरपालिका चौक, थाना चौक, भगवान बाजार, गुदरी आदि स्थानों पर भीड़ के कारण जाम की स्थिति बनी रही, जिसे हटाने में पुलिस के पसीने छूट गये. फल की दुकानों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2015 5:57 AM

छठव्रत को लेकर पूर्व संध्या पर बाजार में काफी भीड़ उमड़ पड़ी. शहर के हथुआ मार्केट, साहेबगंज, सरकारी बाजार, मौना-साढ़ा रोड, गांधी चौक, नेहरू चौक, नगरपालिका चौक, थाना चौक, भगवान बाजार, गुदरी आदि स्थानों पर भीड़ के कारण जाम की स्थिति बनी रही, जिसे हटाने में पुलिस के पसीने छूट गये.

फल की दुकानों पर काफी भीड़ देखी गयी. नारियल, नींबू, ईख, सेब, संतरा, अनानास, केला, कलसूप, दउरा, मिट्टी के दीये, कोसी आदि की खूब बिक्री हुई. बाजार में चारों तरफ फल व पूजन सामग्री की दुकानें अधिक सजी थीं.

Next Article

Exit mobile version