जलने से बालक की मौत

संवाददाता, मांझी प्रखंड के मकदुमगंज गांव में शुक्रवार की शाम दिये से लगी आग में जलने से एक बालक की मौत हो गयी तथा 50 हजार की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. मकदुमगंज निवासी शमशाद अली के घर के एक कमरे में मिट्टी तेल का दीप जल रहा था. किसी कारण बस वह गिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2013 8:29 PM

संवाददाता, मांझी

प्रखंड के मकदुमगंज गांव में शुक्रवार की शाम दिये से लगी आग में जलने से एक बालक की मौत हो गयी तथा 50 हजार की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. मकदुमगंज निवासी शमशाद अली के घर के एक कमरे में मिट्टी तेल का दीप जल रहा था. किसी कारण बस वह गिर गया, गिरने से नीचे रखे हुए मिट्टी तेल के डिब्बे में अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते कमरे में रखा समान धूं-धू कर जलने लगा. कमरे में सो रहे शमशाद अली के भांजे व मदनसाठ गांव निवासी असगर अली का छ: वर्षीय पुत्र समीर बुरी तरह झुलस गया और मौके पर उसकी मौत हो गयी. पंचायत के मुखिया पति मकेश्वर सिंह ने एक हजार रुपया की तत्काल सहायता पीड़ित परिवार को दी. मांझी के सीओ डॉ पूनम सिन्हा ने कर्मचारी को भेज कर तत्काल सरकारी राशि 42 सौ की मदद की.

Next Article

Exit mobile version