छपरा (सारण) : जिले में रविवार को मारपीट में दस लोग घायल हो गये. सभी घायलों का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चनचौरा गांव में आपसी विवाद के कारण दो पक्षों के आठ लोग घायल हो गये.
जिसमें एक पक्ष के रजिया खातून, जमालूद्दीन, मंसूर, सफाकउद्दीन तथा दूसरे पक्ष के आफताब उर्फ रिंकू, मो शकीर, मो मुख्तार तथा इमामुद्दीन शामिल हैं. दोनों पक्षों की ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
चनचौरा गांव के स्व. दुर्गा राय की पत्नी लक्ष्मीना देवी को उसकी पतोहू ने मारपीट कर घायल कर दिया तथा भूमि बेच कर रखे गये एक लाख रुपये छीन कर फरार हो गयी. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी राय के चौक निवासी शिवपूजन प्रसाद की पत्नी देवरति देवी को शनिवार की रात मारपीट कर घायल कर दिया गया.
महिला ने थाने में घटना की सूचना दर्ज करायी है.