कला और संस्कृति के परिष्कार से ही निखरेगा बिहार : शिवचंद्र
हाजीपुर : राज्य सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि कला,संस्कृति के परिष्कार से ही निखरेगा बिहार. इसलिए इसके विकास में जो भी बाधा आयेगी,उसे दूर किया जायेगा. कला संस्कृति के क्षेत्र में बिहार की खास पहचान रही है और इस मामले में भी इसे देश का अव्वल […]
हाजीपुर : राज्य सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि कला,संस्कृति के परिष्कार से ही निखरेगा बिहार. इसलिए इसके विकास में जो भी बाधा आयेगी,उसे दूर किया जायेगा. कला संस्कृति के क्षेत्र में बिहार की खास पहचान रही है और इस मामले में भी इसे देश का अव्वल राज्य बनाना है.
राज्य सरकार में मंत्री बनाये जाने के बाद पहली बार हाजीपुर पहुंचे श्री राम का स्थानीय सर्किट हाउस में युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.उन्होंने कहा कि वैशाली और बिहार के युवाओं मे प्रतिभा की कमी नहीं है. गांवों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का हर संभव प्रयास किया जायेगा.
चाहे कला माध्यम हो या खेल का क्षेत्र हो प्रतिभाशाली युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर उपलब्ध कराया जायेगा. खिलाड़ियों के लिए खेल मैदान और कलाकारों के लिए कला मंच प्रखंड स्तर पर सुनिश्चित किया जायेगा. मंत्री ने कहा कि वैशाली,केसरिया ओर राजगीर जैसे स्थानों को फिल्मों की शूटिंग स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है.
मौके पर युवा राजद के जिलाध्यक्ष संजय पटेल, प्रधान महासचिव रंजीत कुमार यादव, जिला प्रवक्ता विजय कुमार यादव, नंद कुमार राय, कंचन कुमार, जितेंद्र कुमार, मुजाहिद अहमद,अभिमन्यु पटेल,अवधेश सिंह,अजय सिंह, पवन यादव, संत लाल राय,आशुतोष आर्या, उपेंद्र पटेल, मदन कुमार, राजीव रंजन समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.