महागंठबंधन की जीत पर वैशाली की जनता को धन्यवाद : लालू

हाजीपुर : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने महागंठबंधन की जीत के लिए वैशाली की जनता को धन्यवाद देते हुए मिल-जुल कर बिहार के विकास के लिए काम करने की अपील की. देवोत्थान एकादशी के अवसर पर पूजा-अर्चना के लिए बाबा हरिहरनाथ मंदिर सोनपुर जाने के दौरान गांधी सेतु मार्ग पर जढुआ के निकट पार्टी कार्यकर्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 6:22 AM

हाजीपुर : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने महागंठबंधन की जीत के लिए वैशाली की जनता को धन्यवाद देते हुए मिल-जुल कर बिहार के विकास के लिए काम करने की अपील की. देवोत्थान एकादशी के अवसर पर पूजा-अर्चना के लिए बाबा हरिहरनाथ मंदिर सोनपुर जाने के दौरान गांधी सेतु मार्ग पर जढुआ के निकट पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

वहीं सोनपुर से पटना वापसी के क्रम में नगर के अंजान पीर चौक पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने राजद सुप्रीमो का स्वागत किया. कार्यकर्ताओं से मुखातिब लालू ने कहा कि राम-रहीम के बंदों ने मिल कर इस बार के चुनाव में सामजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता और बिहार के चुनाव में सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता और बिहार के विकास के लिए महागंठबंधन को जिताया है. अब जनता की उम्मीदों को पूरा करना है.

उन्होंने कहा कि बिहार के बाद पश्चिम बंगाल और यूपी के चुनावों में भी भाजपा और नरेंद्र मोदी को करारी शिकस्त मिलेगी. स्वागत करने वालों में राजद के प्रदेश महासचिव विजय कुमार यादव,पंंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिनेश राय,अल्हाज अब्दुल खली, डॉ शाहजहां सईद, डॉ योगेंद्र शर्मा, रंगम राय, शहबाज सिद्दीकी, मो सरफराज, लक्ष्मी राय, संजय कुशवाहा, अफजल खान, आमिर खान, जमशेद आलम, नेहाल सिद्दीकी, शक्ति यादव, नवीन कुमार समेत अनेक कार्यकर्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version