छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-छपरा तथा पूर्व-मध्य रेलवेे के हाजीपुर -छपरा रेलखंड के विकास में सोमवार को एक नया अध्याय जुड़ गया. इस रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजनवाली ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया. पहली ट्रेन मौर्य एक्सप्रेस इस विकास की साक्षी बनी. गोरखपुर से हटिया जानेवाली ट्रेन को गोरखपुर इलेक्ट्रिक इंजन से परिचालन शुरू किया गया.
Advertisement
इलेक्ट्रिक इंजन से चली मौर्य एक्सप्रेस
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-छपरा तथा पूर्व-मध्य रेलवेे के हाजीपुर -छपरा रेलखंड के विकास में सोमवार को एक नया अध्याय जुड़ गया. इस रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजनवाली ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया. पहली ट्रेन मौर्य एक्सप्रेस इस विकास की साक्षी बनी. गोरखपुर से हटिया जानेवाली ट्रेन को गोरखपुर इलेक्ट्रिक इंजन से परिचालन […]
दुल्हन की तरह सजी इस ट्रेन के पहुंचने पर छपरा जंकशन पर गार्ड व चालक का स्वागत किया. पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन में इस रेलखंड पर सफर कर रहे यात्रियों ने गर्व की अनुभूति की. गोरखपुर से हाजीपुर की करीब 250 किमी तक इस रेलखंड के दोहरीकरण तथा विद्युतीकरण होने के बाद पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रेन का परिचालन यात्रियों के लिए कौतुहल का और विकास की एक नयी अनुभूति देनेवाला बना रहा.
आठ वर्ष पहले रखी गयी थी आधारशिला : बरौनी से बाराबंकी के बीच दोहरीकरण तथा विद्युतीकरण के कार्य की आधारशिला आठ वर्ष पूर्व रखी गयी थी. करीब छह माह पहले छपरा-गोरखपुर के बीच दोहरीकरण का कार्य पूर्ण हो गया था और करीब एक वर्ष पहले छपरा-हाजीपुर के बीच दोहरीकरण तथा विद्युतीकरण के कार्य को पूर्ण करा लिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement