कौशल विकास में उद्योग संघ करे सहयोग : रूडी
छपरा : केंद्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी के प्रतिनिधि धनंजय तिवारी एवं इ सत्येंद्र सिंह ने मंत्री के हवाले से बताया कि कौशल विकास एवं उद्योग संगठन के बीच बेहतर समंजन के लिए बैठक का आयोजन किया गया. मंत्री ने बैठक में कहा कि यह पहली बार हो रहा है कि सरकार उद्योगों […]
छपरा : केंद्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी के प्रतिनिधि धनंजय तिवारी एवं इ सत्येंद्र सिंह ने मंत्री के हवाले से बताया कि कौशल विकास एवं उद्योग संगठन के बीच बेहतर समंजन के लिए बैठक का आयोजन किया गया. मंत्री ने बैठक में कहा कि यह पहली बार हो रहा है कि सरकार उद्योगों से पैसे लेने के बजाय उन्हें कौशल विकास के लिए राशि दे रही है.
यदि उद्योग संगठन विभाग के साथ सहयोग करें, तो उन्हें कुशल हैंड्स के लिए अलग-अलग रोजगार मेले लगा कर तलाश नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने उद्योगों की ओर से सेक्टर स्पेसिफिक काउंसिल में ज्यादा भागीदारी की अपील करते हुए सीआइआइ को आइटीआइ खोलने का निमंत्रण दिया.
उन्होंने एनएसडीआइ में प्रत्येक वर्ष उद्योग प्रतिनिधि बदलने का सुझाव दिया ताकि हर प्रकार के विचार व सुझाव आ सकें. उन्होंने आवश्यकतानुसार सरकार द्वारा फंड व सहायता का आश्वासन दिया. बैठक में सीआइसीआइ के डीजी चंद्रजीत बनर्जी ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.