कस्तूरबा वद्यिालय में शत-प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य

कस्तूरबा विद्यालय में शत-प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य बीइओ ने बुलायी बैठक संवाददाता, बनियापुरकस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शत-प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए बीइओ ब्रजकिशोर सिंह ने बीआरसी में सभी संकुल समन्वयक के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में सीआरसी को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक सीआरसी में पड़नेवाले पोषक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 6:20 PM

कस्तूरबा विद्यालय में शत-प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य बीइओ ने बुलायी बैठक संवाददाता, बनियापुरकस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शत-प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए बीइओ ब्रजकिशोर सिंह ने बीआरसी में सभी संकुल समन्वयक के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में सीआरसी को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक सीआरसी में पड़नेवाले पोषक क्षेत्र से कम से कम पांच छात्राओं का नामांकन एक सप्ताह के अंदर अवश्य कराएं. बीइओ ने बताया कि 10 वर्ष से ज्यादा उम्र की निरक्षर बच्ची जो किसी भी कारण से अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ दी है, उसका भी नामांकन कस्तूरबा विद्यालय में किया जायेगा. ऐसी छात्राओं को नौ महीने के लिए रीमेडियल कोर्स (विशेष रूप से तैयारी) करायी जायेगी. इसके बाद छठी कक्षा में नामांकन होगा. बताते चलें कि बनियापुर के मध्य विद्यालय, हरपुर में स्थित कस्तूरबा विद्यालय में अबतक महज 45 छात्राओं का ही नामांकन हो पाया है. कस्तूरबा विद्यालय एक नजर मेंपठन-पाठन : वर्ग छह से आठ तक कुल नामांकन : 100एससी-एसटी : 75 प्रतिशत, दलित, महादलित व अल्पसंख्यक : 25 प्रतिशत नामांकन में आरक्षण, बीपीएल वर्ग की छात्राओं के लिए निशुल्क मिलने वाली सुविधाएं : भोजन, वस्त्र, पाठ्य पुस्तक, स्टेशनरी, पढ़ने, रहने व सोने का प्रबंध एवं तमाम ऐसी सुविधाएं, जो घर पर अभिभावकों द्वारा बच्चों को उपलब्ध करायी जाती है.

Next Article

Exit mobile version