19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों को आकर्षित कर रही हस्तशल्पि की कलाकृति

सोनपुर : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेले के ग्राम श्री मंडप में स्वयं सहायता समूह एवं जीविका के माध्यम से लगाये गये मधुबनी पेंटिंग एवं बालू की कलाकृतियां लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में काफी सफल हो रही है. ग्राम श्री मंडप में लिखा स्लोगन महिला सशक्तिकरण को मजबूत बना रहा है. महिलाओं को […]

सोनपुर : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेले के ग्राम श्री मंडप में स्वयं सहायता समूह एवं जीविका के माध्यम से लगाये गये मधुबनी पेंटिंग एवं बालू की कलाकृतियां लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में काफी सफल हो रही है. ग्राम श्री मंडप में लिखा स्लोगन महिला सशक्तिकरण को मजबूत बना रहा है.

महिलाओं को मिला सम्मान, सब हाथ को मिला जॉब कार्ड. वहीं, दूसरी तरफ समस्तीपुर निवासी रामचंद्र राम के बांस की कलाकृतियों के लोग कायल हो रहे हैं. उनके द्वारा टाइटेनिक जहाज, नरसिंह अवतार सहित विभिन्न प्रकार की मूर्ति बिक्री एवं प्रदर्शनी के लिए लाये गये हैं. रामचंद्र राम ने बताया कि 1990 से सोनपुर मेले में आ रहे हैं. हमारे द्वारा निर्मित बांस की कलाकृतियों की अच्छी बिक्री होती है. साथ ही अपने कला का प्रदर्शन करने का अवसर भी मिलता है.

समस्तीपुर के ही संजय कुमार राम पर्यटक ग्राम, पर्यटक कला, शिल्प प्रदर्शनी में बांस से निर्मित गज-ग्राह एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वरूप बना कर बिक्री के लिए रखे हुए हैं. संजय कुमार राम ने बताया कि लोगों के चेहरे की आकृति देख कर बांस पर उतारने का काम मेरे द्वारा किया जाता है. बांस पर ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे की आकृति मेरे द्वारा बनाया गया है, जिसे देखने के लिए काफी लोग स्टॉल पर आ रहे हैं.

वहीं, मुख्यमंत्री की आकृति की मांग काफी अधिक है. इसकी कीमत 12 हजार रुपये रखा गया है. संजय के द्वारा बनाये जा रहे डेमो को देख कर मेले में आनेवाले लोग अचंभित हो रहे हैं. वहीं, उनलोगों में हस्तशिल्प के प्रति आकर्षण भी जग रहा है. प्रदर्शनी के मंच पर बैठ कर डेमो बना रहे संजय ने बताया कि बांस की कलाकृति तथा मिट्टी की कला को सैकड़ों मेलार्थी देख कर सराहना कर चुके हैं. संजय ने कहा कि उनकी यह मंशा रहती है कि लोगों में हस्तशिल्प के प्रति आकर्षण व जागरूकता पैदा हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें