वृद्ध को घर छोड़ने की दी धमकी
वृद्ध को घर छोड़ने की दी धमकी मांझी. थाने के बहोरन सिंह टोला निवासी श्रीराम सिंह (80 वर्षीय वृद्ध) को असामाजिक तत्वों ने उनके घर पर पोस्टर चिपका कर 24 घंटों के भीतर मांझी छोड़ देने का फरमान जारी किया है. ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. दहशतजता श्री […]
वृद्ध को घर छोड़ने की दी धमकी मांझी. थाने के बहोरन सिंह टोला निवासी श्रीराम सिंह (80 वर्षीय वृद्ध) को असामाजिक तत्वों ने उनके घर पर पोस्टर चिपका कर 24 घंटों के भीतर मांझी छोड़ देने का फरमान जारी किया है. ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. दहशतजता श्री सिंह ने मांझी थाने में एक आवेदन देकर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. पुलिस असामाजिक तत्वों को चिह्नित करने की कार्रवाई कर रही है.