जाम की स्थिति से हांफता रहा शहर

छपरा : लगन का मौसम चलने व स्नातक की परीक्षा आयोजित होने के कारण रविवार को पूरा शहर जाम की स्थिति में हांफता रहा. थाना चौक से म्यूनिसिपल चौक, हाथुआ मार्केट हो या साहेबगंज, सोनारपट्टी हो या मौना चौक, गांधी चौक हो या भगवान बाजार सभी मुख्य बाजारों व सड़कों पर जाम में वाहन फंसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 7:38 PM

छपरा : लगन का मौसम चलने व स्नातक की परीक्षा आयोजित होने के कारण रविवार को पूरा शहर जाम की स्थिति में हांफता रहा. थाना चौक से म्यूनिसिपल चौक, हाथुआ मार्केट हो या साहेबगंज, सोनारपट्टी हो या मौना चौक, गांधी चौक हो या भगवान बाजार सभी मुख्य बाजारों व सड़कों पर जाम में वाहन फंसे रहे.

हालत यह हो गयी कि पैदल चलना भी दुष्कर साबित हो रहा था. यहां तक कि वाहनों को लेकर लोग राहत रोड, तेलपा, बुटनबाड़ी, अस्पताल चौक, कटरा, बहुरिया कोठी आदि होते हुए निचली सड़क से निकलने का प्रयास करते दिखे. मगर निचली सड़क भी चारपहिया, ऑटो व बाइक के फंस जाने से जाम हो गया.

यातायात नियंत्रण के लिए गांधी चौक, कटहरी बाग, मौना चौक, साहेबगंज, टमटम पड़ाव, भगवान बाजार पर पूर्व से पुलिस की व्यवस्था न होने के कारण हालात और भी बेकाबू हो गये और लोगों को शहर के दो किलोमीटर का एरिया क्रास करने में घंटों लगे. शहर के लोगों ने पुलिस प्रशासन से पर्याप्त मात्रा में यातायात पुलिस तैनात करने की जरूरत जतायी.

वहीं, भाजपा के मानवाधिकार मंच के जिलाध्यक्ष मानस पीयूष ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर प्रमुख बाजारों व मार्गों की सफाई कराने तथा जाम प्वाइंट पर पुलिस बल तैनात करने की मांग की, ताकि जाम की समस्या से राहत मिल सके.

Next Article

Exit mobile version