रविवार को मेले में उमड़ी भीड़

रविवार को मेले में उमड़ी भीड़ नोट. फोटो सोनपुर से मेल से भेजा गया है. चिड़िया बाजार रहा लोगों के आकर्षण का केंद्रसंवाददाता, सोनपुरविश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेले में रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण मेला घूमनेवालों का सैलाब उमड़ पड़ा. भीड़ के कारण लोगों को एक दुकान से दूसरी दुकान जाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 7:41 PM

रविवार को मेले में उमड़ी भीड़ नोट. फोटो सोनपुर से मेल से भेजा गया है. चिड़िया बाजार रहा लोगों के आकर्षण का केंद्रसंवाददाता, सोनपुरविश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेले में रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण मेला घूमनेवालों का सैलाब उमड़ पड़ा. भीड़ के कारण लोगों को एक दुकान से दूसरी दुकान जाने में अपने लोगों का हाथ पकड़ कर जाना पड़ रहा था कि कहीं परिवार के सदस्य बिछुड़ न जाएं. मेले में हस्तशिल्प की प्रदर्शनियां या कंबल की दुकान या लकड़ी बाजार, हर जगह देखने वालों के साथ-साथ खरीदनेवालों की भीड़ मेले में नजर आ रही थी. मेले का चिड़िया बाजार भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा. मेले में बिछुड़े दर्जनों लोगों को कम्युनिटी पुलिस के सदस्यों ने उनके परिवार से मिलाने का काम किया. रेल ग्राम स्थित अन्नपूर्णा होटल भी लिट्टी-चोखा के लिए काफी मशहूर रहा.

Next Article

Exit mobile version