पटरी टूटी, बाल-बाल बची आम्रपाली एक्सप्रेस
पटरी टूटी, बाल-बाल बची आम्रपाली एक्सप्रेस इंजीनियरिंग विभाग को दी गयी सूचनाघटना के दौरान ड्यूटी पर उपस्थित की मैन लाइन की कर रहे थे जांचनोट: फोटो नंबर 30 सी.एच.पी 1 है कैप्सन होगा- टूटी हुई पटरी को देखते रेलकर्मी संवाददाता, दाउदपुर (मांझी)छपरा-सीवान रेलखंड के दाउदपुर स्टेशन के पूर्वी ढाला 61 सी के समीप रेल की […]
पटरी टूटी, बाल-बाल बची आम्रपाली एक्सप्रेस इंजीनियरिंग विभाग को दी गयी सूचनाघटना के दौरान ड्यूटी पर उपस्थित की मैन लाइन की कर रहे थे जांचनोट: फोटो नंबर 30 सी.एच.पी 1 है कैप्सन होगा- टूटी हुई पटरी को देखते रेलकर्मी संवाददाता, दाउदपुर (मांझी)छपरा-सीवान रेलखंड के दाउदपुर स्टेशन के पूर्वी ढाला 61 सी के समीप रेल की एक पटरी सोमवार की सुबह जोरदार आवाज के साथ टूट गयी. अप आम्रपाली एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची. घटना के दौरान ड्यूटी पर उपस्थित की मैन लाइन जांच कर रहे थे. तभी उनकी नजर टूटी हुई पटरी पर पड़ी. की मैन ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दिया. स्टेशन मास्टर ने वाकी-टाॅकी पर संपर्क कर आम्रपाली एक्सप्रेस के गार्ड एवं चालक से ट्रेन को गति धीमी करने को कहा. वहीं, इस घटना की सूचना स्टेशन मास्टर ने पीडब्ल्यूआइ के विजय कुमार को दी. पीडब्ल्यूआइ के कर्मी ने घटनास्थल पर पहुंच कर पटरी की जांच की और विजय कुमार ने गाड़ी को धीरे-धीरे पास कराया. विजय कुमार ने बताया कि पटरी क्रेक हुर्इ है. इंजीनियरिंग विभाग को इसकी सूचना दे दी गयी है. इसे अविलंब ही बदल दिया जायेगा.