आभूषण के लालच में महिला की हत्या

आभूषण के लालच में महिला की हत्या कोर्ट ने दिया प्राथमिकी का आदेशछपरा (कोर्ट). नकद व आभूषण के लालच में एक विवाहिता की उसके मायकेवालों द्वारा हत्या कर शव को जला देने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में विवाहिता के ससुर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी नन्हक महतो ने सीजेएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 6:44 PM

आभूषण के लालच में महिला की हत्या कोर्ट ने दिया प्राथमिकी का आदेशछपरा (कोर्ट). नकद व आभूषण के लालच में एक विवाहिता की उसके मायकेवालों द्वारा हत्या कर शव को जला देने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में विवाहिता के ससुर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी नन्हक महतो ने सीजेएम न्यायालय में एक मामला दर्ज कराया है. इसमें अपनी पतोहू सविता देवी के पिता भेल्दी थाना क्षेत्र के कोरेया निवासी दिनेश्वर भगत के अलावा विलास भगत, धर्मेंद्र भगत और श्रवण भगत को नामजद अभियुक्त बनाया है. आरोप में कहा है कि सविता की शादी उसके पुत्र के साथ इसी वर्ष जून में हुई थी. उसके मायकेवाले एक माह पूर्व उसे विदा करा कर ले गये थे. सविता अपने साथ एक लाख का गहना व कीमती वस्त्र के साथ 12 हजार नकद भी ले गयी थी. उन्हें दो रोज पूर्व सूचना मिली कि सविता की 23 नवंबर की रात मौत हो गयी और उसे जला दिया गया. सूचना पर जब वे गये, तो सभी फरार हो गये. सीजेएम ने इस मामले में संबंधित थाने को प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version