छापेमारी में नौ मोबाइलें बरामद

छापेमारी में नौ मोबाइलें बरामद एकमा. उत्तरप्रदेश के भाटपार रानी बाजार से चोरी गयी प्रभात कुमार मिश्र के मोबाइल टावर के लोकेशन के आधार पर एकमा पुलिस ने परसागढ़ बाजार के धर्मेंद्र कुमार की पारचुन दुकान पर छापेमारी कर विभिन्न कंपनियों के नौ मोबाइल सेट बरामद किये. सहायक पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 7:15 PM

छापेमारी में नौ मोबाइलें बरामद एकमा. उत्तरप्रदेश के भाटपार रानी बाजार से चोरी गयी प्रभात कुमार मिश्र के मोबाइल टावर के लोकेशन के आधार पर एकमा पुलिस ने परसागढ़ बाजार के धर्मेंद्र कुमार की पारचुन दुकान पर छापेमारी कर विभिन्न कंपनियों के नौ मोबाइल सेट बरामद किये. सहायक पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दुकानदार धर्मेंद्र कुमार तथा परसागढ़ के मुन्ना प्रसाद चोरी के मोबाइल की खरीद-बिक्री का काम एक अरसे से कर रहे थे. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान दोनों युवक पुलिस को चकमा देकर भाग जाने में सफल हो गये. छापेमारी में प्रभात कुमार मिश्र के चोरे गये मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया. पुलिस फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष श्री चरण राम ने बताया कि मोबाइल चोरी करनेवाले गिरोह काे जल्द ही गिरफ्तार कर परदाफाश कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version